गोरखपुर। गोलघर इलाके में जलकल में स्थित दुकानों में लगी आग से पीड़ित व्यापारियों से गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन और गोलघर व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारी मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके साथ इस मुश्किल समय में खड़े हैं।
गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल ने कहा, "व्यापारियों के साथ हुई दुर्घटना से हम सभी आहत हैं। हम उनके साथ अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनके सुख-दुख में हम उनके साथ हैं और जहां भी आवश्यकता होगी, हम उनकी पूरी मदद करेंगे।"
उन्होंने कहा कि कपड़े, ज्वैलरी, बुटीक आदि दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। हीना बुटीक की सारी मशीनें और अपना और ग्राहकों का कपड़ा पूरी तरह जल गया है। एसोसिएशन माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर पीड़ितों को आर्थिक मदद दिलवाने का पूरा प्रयास करेगा।
जिलाध्यक्ष ने गोरखपुर के फायर डिपार्टमेंट की टीम का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि टीम के त्वरित एक्शन लेने के कारण ही आग पर शीघ्र ही काबू पाया जा सका। नहीं तो आग और भी विकराल रूप ले लेता।
मिलने वालों में गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल, जिला महामंत्री विवेक अग्रवाल, अमित सिंह पटेल, गोलघर व्यापार मण्डल के महामंत्री प्रदीप टेकरीवाल, समीर राय, खोवा मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गर्ग, रवि श्रीवास्तव आदि रहे।