गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 2025-26 का नया एकेडमिक सेशन शुक्रवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। समर वेकेशन के बाद कैंपस में दोबारा रौनक लौट आई है। हालांकि, स्टूडेंट्स की रेगुलर मौजूदगी 16 जुलाई से देखने को मिलेगा, जब सेमेस्टर की क्लासेस शुरू होंगी।
पहले दिन यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट्स में फैकल्टी मीटिंग्स हुईं। इन बैठकों में क्लास शेड्यूल, टाइमटेबल और सेमेस्टर प्लान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। कई विभागों ने अपना टाइमटेबल भी जारी कर दिया है। मीटिंग्स में लगभग सभी फैकल्टी मेंबर्स की उपस्थिति रही, जिससे नया सेशन ज़ोरदार तरीके से शुरू हो सका।
थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर की क्लासेस पहले फेज़ में होंगी शुरू
इससे पहले वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग हुई थी, जिसमें तय हुआ कि 16 जुलाई से विषम सेमेस्टर की क्लासेस शुरू की जाएंगी। शुरुआत पोस्ट ग्रेजुएशन के थर्ड सेमेस्टर और ग्रेजुएशन के थर्ड व फिफ्थ सेमेस्टर से होगी। बाकी क्लासेस एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू की जाएंगी।
बेसिक फैसिलिटीज और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ज़ोर
वीसी ने क्लासरूम में स्टूडेंट्स के लिए जरूरी बेसिक सुविधाएं जैसे लाइट, पंखा, पीने का पानी और टॉयलेट्स को पूरी तरह फंक्शनल बनाने का निर्देश दिया है। पीएम-उषा योजना के तहत यूनिवर्सिटी में क्लासरूम्स का रेनोवेशन और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर काम तेज़ी से किया जा रहा है। इंजीनियरिंग टीम को अलर्ट कर दिया गया है कि क्लास शुरू होने से पहले सभी ज़रूरी काम पूरे कर लिए जाएं।
क्लीन और सेफ कैंपस के लिए सफाई अभियान जारी
यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस को साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाने के लिए एक मेजर क्लीनिंग ड्राइव शुरू किया है। प्रॉपर्टी ऑफिसर को हिदायत दी गई है कि हर डिपार्टमेंट, कॉमन एरिया और क्लासरूम्स की सफाई पूरी तरह सुनिश्चित की जाए।
फैकल्टी एक्टिव, स्टूडेंट्स का इंतज़ार
फैकल्टी मेंबर्स पूरी तरह एक्टिव हो चुके हैं। यूनिवर्सिटी में फिर से पढ़ाई का माहौल बनने लगा है। सभी तैयारियां इस दिशा में की जा रही हैं कि जब 16 जुलाई से रेगुलर क्लासेस शुरू हों, तब स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की असुविधा न हो।