बृहस्पतिवार को गोरखपुर के सिविल कोर्ट के बार एसोसिएशन के चुनाव में युवा अधिवक्ता प्रणव द्विवेदी ने उपाध्यक्ष पद (दस वर्ष से कम) के लिए नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन की घोषणा के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्तागण और युवा साथियों की भीड़ उनका समर्थन करती दिखी।
उनके नामांकन के समय अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद थे। उनके साथी उनके लिए नारे लगा रहे थे और उनका समर्थन कर रहे थे। प्रणव द्विवेदी ने उन सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका प्यार और विश्वास उनके लिए एक शक्ति है। वे उनके उम्मीदों पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।
प्रणव द्विवेदी युवा अधिवक्ता हैं। वकीलों के कई आंदोलनों में भी प्रणव की शक्रियता पुरे गोरखपुर ने देखी है। वकालत के कार्य में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा और लगन का परिचय दिया है। प्रणव बतातें हैं कि वे युवा अधिवक्ताओं के स्वाभिमान के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्तागण के सम्मान के लिए काम करते आये हैं।
नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अधिवक्ताओ के प्रति प्रणव द्विवेदी ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अपार प्रेम से वह आजीवन ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा की वे इस कार्यक्रम को कभी नहीं भूल पाएंगे