गोरखपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारी अंतिम चरण में है। इस साल मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। 13 जनवरी से 17 जनवरी तक विभिन्न स्थलों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। वाहनों को अलग-अलग मार्गों पर चलने की अनुमति दी गई है। सिद्धार्थनगर, सोनौली, फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया व भारी वाहनों को बरगदवां चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ प्रतिबन्ध लगाया गया है।
एडीजी डॉ. केएस प्रताप ने गुरुवार को डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के साथ गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने अग्निसुरक्षा इंतजामों की जांच की और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित व्यवस्थाओं की सलाह दी। एडीजी ने कहा कि सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है और इसके लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और श्रद्धालुओं की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
13 जनवरी से 17 जनवरी तक विभिन्न स्थलों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक है। यह प्रतिबंध गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा। वाराणसी और लखनऊ से सोनौली, सिद्वार्थनगर, फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को अलग-अलग मार्गों पर चलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, सिद्धार्थनगर, सोनौली, फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया व भारी वाहनों को बरगदवां चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाने की अनुमति है।
इन सभी नियमों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इससे उम्मीद है कि मेला सुचारू रूप से संचालित होगा और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन
- वाराणसी की तरफ से सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) बाघागाड़ा बाघागाड़ा एवं नौसड़ होते हुए कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुए जाएंगे।
- लखनऊ की तरफ से सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुए जाएंगे।
- सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेंदा से लखनऊ/वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन जंगल कौड़िया, चिउटहा से कालेसर सहजनवां फोरलेन होते हुए जाएंगे।
- सिद्धार्थनगर, सोनौली, फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया व भारी वाहन (ट्रक, बस, मिनी बस, ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, ट्रैक्टर ट्रॉली) श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवां चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आएंगे। यह वाहन बरगदवा चौकी तिराहा से भगवानपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज, खजांची चौराहा, असुरन चौराहा, जेल बाईपास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेश कर जाएंगे।
अन्य वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन
- दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी वाहन व रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
- तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी वाहन व रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
- रामलीला मैदान से मानसरोवर मंदिर होकर झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- रामलीला मैदान से पुराना गोरखपुर होकर झब्बा गली के रास्ते गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर/गोरखनाथ थाने की तरफ किसी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे।
- जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक, लोडर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन धर्मशाला से जटाशंकर, गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सूरजकुंड ओवरब्रिज, सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी होते हुए जाएंगे।